भोपाल में दिग्विजय को चुनौती दे सकती हैंं आडवाणी की बेटी

विकास सिंह

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (11:45 IST)
भोपाल। बीजेपी के गढ़ माने जाने वाली भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के बड़े चेहरे दिग्विजय सिंह के सामने बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है।

भोपाल सीट पर जहां बीजेपी में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, आलोक संजर और आलोक शर्मा के नाम पर चर्चा जारी है तो इस बीच बीजेपी के संस्थापक सदस्‍य लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी का नाम को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
 
बीजेपी के गढ़ माने जाने वाली भोपाल सीट से इस बार कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह का नाम सामने आने के बाद बीजेपी के सामने उम्मीदवार चयन को लेकर काफी चुनौती सामने आ रही है। नरेंद्र सिंह तोमर के मुरैना से चुनाव लड़ने और शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करने की खबरों के बाद बीजेपी अब दिग्विजय सिंह के सामने प्रतिभा आडवाणी को अपना उम्मीदवार बना सकती है।
 
भोपाल लोकसभा सीट पर सिंधी वोटरों की संख्या डेढ़ लाख से उपर है ऐसे में अगर प्रतिभा आडवाणी चुनाव लड़ती है तो ये वोट बीजेपी की तरफ जा सकता है। इसके साथ ही लालकृष्ण आडवाणी का भोपाल से पुराना नाता भी उनकी दावेदारी को मजबूत कर रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इस बार लालकृष्ण आडवाणी का गांधीनगर से टिकट काटते हुए उनकी जगह पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया है।
 
इसके बाद पार्टी में ये कयास लगातार लगाए जा रहे है कि पार्टी उनकी बेटी को टिकट देकर लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। भले ही प्रतिभा आडवाणी का भोपाल से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट केवल चुनावी शिगूफा हो लेकिन अगर ये शिगूफा अगर सच होता है तो भोपाल लोकसभा सीट का चुनाव काफी दिलचस्प हो जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी