नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची सबसे अहम नाम जया प्रदा का है, जो आज ही भाजपा में शामिल हुई हैं। जया प्रदा को रामपुर सीट से आजम खान के विरुद्ध चुनाव मैदान में उतारा गया है।
अब मेनका पीलीभीत के स्थान पर सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि वरुण अपनी मां के इलाके पीलीभीत से चुनाव मैदान में उतरेंगे। इलाहाबाद से यूपी की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया है। इलाहाबाद जोशी के पिता हेमवतीनंदन बहुगुणा की भी लोकसभा सीट रही है।
इनके अलावा महेन्द्रनाथ पांडेल को चंदौली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि रामशंकर कठेरिया इटावा से चुनाव लड़ेंगे। कानपुर से मुरली मनोहर जोशी के स्थान पर सत्यदेव पचौरी किस्मत आजमाएंगे, जबकि गाजीपुर से सीट से केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा चुनाव लड़ेंगे।