अपने चुनाव प्रचार में नुक्कड़ सभा करने पहुंचे अजय सिंह अपने भाषण में रीति पाठक को निशाने पर लेते हुए कहते हैं कि रीति पाठक पिछले चुनाव में आई रहीं उनका भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिला, हवा बहत रही मोदी मोदी, सब जने पंद्रह लाख के चक्कर में बह गए, बन गईं सांसद।
उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद अपनों के बीच में लौट के नहीं आईं और आगे तो आएगी भी नहीं, और न ही अपने सांसद निधि से कोई काम कराया तो भैय्या उनका तो अजमा चुके वो ठीक माल नहीं बा, अब हम आए है। दाऊ साहब सेवा किए है कि नहीं।