लगातार दूसरे दिन साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव की रणनीति बनाने और नामांकन की तैयारियों को लेकर शिवराज प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में पार्टी के नेताओं को चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में विधानसभा वार पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपकर चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही भाजपा मंगलवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नामांकन में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस की तरफ से मैदान में दिग्विजय सिंह के होने के चलते अब भोपाल लोकसभा सीट दोनों ही दलों के लिए सम्मान का सवाल बन गया है।
इसके साथ ही आरएसएस के प्रचारक रहे राघवेंद्र शर्मा संघ के प्रतिनिधि के तौर और पार्टी की महिला प्रतिनिधि के तौर युवा नेत्री भक्ति शर्मा हर वक्त साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ रहकर उनके पूरे चुनाव अभियान को संभालेंगी। अब देखना होगा कि नेताओं का यह चक्रव्यूह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को विवादों से कितना दूर रख पाएगा।