नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि वह झूठ नहीं बोलते और घोषणापत्र में किया यह वादा निभाएंगे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार, गांव, गरीब, किसान और युवाओं की बात कही है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इन 5 बड़ी बातों पर जोर दिया है...
31 मार्च 2020 तक 22 लाख सरकारी नौकरियां : युवाओं के लिए घोषणापत्र में कहा गया है कि यदि युवा व्यापार करते हैं और लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाते हैं तो व्यवसाय के लिए उन्हें तीन साल तक किसी भी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने 31 मार्च 2020 तक 22 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया।
गरीबी पर वार, 72 हजार : राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले बात न्याय की आय, जिसके जरिए हम सभी के खातों में पैसा डालेंगे, 'गरीबी पर वार, 72 हजार' ये पैसे हर साल दिए जाएंगे। यह पैसे सीधे किसानों के खातें में डाले जाएंगे। इससे सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा।