चांगलांग। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्वोत्तर में शांति एवं विकास सुनिश्चित किया, जहां 5 साल पहले तक उग्रवादी गतिविधियां चरम पर थीं।
शाह ने कहा कि मोदी ने अपने मंत्रियों को हर पखवाड़े पूर्वोत्तर राज्यों में जाने और क्षेत्र के लोगों की समस्याएं हल करने के निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने दावा किया कि 5 साल पहले पूर्वोत्तर में अस्थिरता थी, वहां बमुश्किल विकास हुआ था। भाजपा क्षेत्र में शांति लेकर आई और विकास का मार्ग प्रशस्त किया।
उन्होंने कहा कि अब पूर्वोत्तर के सभी हिस्सों में वायु तथा रेल संपर्क है। अकेले अरुणाचल प्रदेश में सरकार ने सड़कों के विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपयों को मंजूरी दी है। मोरारजी देसाई आखिरी प्रधानमंत्री थे, जो पूर्वोत्तर परिषद की बैठकों में शामिल हुए और 40 साल बाद मोदी शिलॉन्ग में सम्मेलन में शामिल हुए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश से लेकर कन्याकुमारी, असम से लेकर गुजरात तक भाजपा हर जगह सरकार बनाएगी। पार्टी की जीत का सिलसिला इस राज्य में शुरू हो गया है। यह पहला मौका है कि भाजपा अरुणाचल प्रदेश में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हमारी जीत का सिलसिला इस क्षेत्र में शुरू हो गया है, जब हमारी पार्टी के 3 विधायक निर्विरोध चुने गए।