नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया कि 23 मई के बाद इस देश में कुछ लोगों का राजनीतिक स्वास्थ्य गड़बड़ा जाएगा, उन्हें हाइपर टेंशन और हाई ब्लड प्रेशर हो जाएगा। विपक्षियों को कपालभाति और अनुलोम विलोम करने की जरूरत पड़ेगी।
रामदेव ने कहा कि इस वक्त जो राजनीतिक उठापठक चल रही है असमंजस की स्थिति है। कुछ लोग राजनीतिक असहिष्णुता, अराजकता पैदा करने की कोशिश रहे हैं, उस पर विराम लगेगा और देश में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनेगी।
उल्लेखनीय है कि 2014 में बाबा रामदेव ने भाजपा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था लेकिन 2019 में उन्होंने इससे दूरी बना कर रखी है। इतना ही नहीं बाबा ने चुनाव से पहले कई बार ऐसे बयान दिए, जिससे भाजपा को असहजता का सामना करना पड़ा।