इंदौर लोकसभा सीट से आठ बार सांसद रह चुकी सुमित्रा महाजन का टिकट काटकर पार्टी ने IDA के पूर्व अध्यक्ष शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है। चुनाव में उनका मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी से है। इंदौर जैसी हाईप्रोफाइल सीट पर चूंकि दोनों ही पार्टियों ने किसी बड़े चेहरे को मैदान में नहीं उतारा है इसलिए यहां पूरा मुकाबला मोदी बनाम राहुल हो रहा है।
प्रियंका का रोड शो – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के अगले दिन यानि सोमवार को इंदौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका इंदौर में एक बड़ा रोड शो करेगी। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में प्रियंका का ये पहला रोड शो होगा जिसको सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रियंका गांधी के महाकाल मंदिर के दर्शन का भी कार्यक्रम है।