भोपाल। बीजेपी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 5 वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को ग्वालियर की जगह मुरैना से टिकट दिया गया है।
मुरैना से वर्तमान में सांसद अनूप मिश्रा का टिकट पार्टी ने काट दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे, उज्जैन सांसद चिंतामण मालवीय, भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद, शहडोल सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काट दिया है। पार्टी ने 29 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
पार्टी के नए उम्मीदवार : मुरैना- नरेन्द्र सिंह तोमर (वर्तमान सांसद अनूप मिश्रा का टिकट कटा)। भिंड- संध्या राय (वर्तमान सांसद भागीरथ प्रसाद का टिकट कटा)। उज्जैन- अनिल फिरौजिया (वर्तमान सांसद चिंतामण मालवीय का टिकट कटा)। बैतूल- दुर्गादास उइके (वर्तमान सांसद ज्योति धुर्वे का टिकट कटा)। शहडोल- हिमाद्रि सिंह (वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह का टिकट कटा)।