अरुणाचल प्रदेश में 131 करोड़पति उम्मीदवार, मुख्यमंत्री खांडू सबसे अमीर

सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (22:16 IST)
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुक्तो सीट से तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री पेमा खांडू राज्य के 184 उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं और उनके पास करीब 163 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान एक साथ 11 अप्रैल को होगा। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार निर्वाचन कार्यालय में जमा किए गए उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में पता चला कि विधानसभा चुनाव में खड़े 184 में से 131 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि 67 उम्मीदवारों के पास पांच करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है, वहीं 44 प्रत्याशियों के पास 2 से 5 करोड़ रुपए की संपत्ति है। खांडू 2016 में कांग्रेस से भाजपा में आ गए थे। उन्होंने अपने हलफनामे में 1,43,87,82,786 करोड़ रुपए की चल और 19,62,75,356 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की घोषणा की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी