नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं तो ‘चौकीदार’को कहते हैं चोर : नरेन्द्र मोदी

बुधवार, 20 मार्च 2019 (22:39 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना आज कहा कि कुछ लोगों में उन्हें नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं है, इसलिए चौकीदार को चोर कह रहे हैं और यह इन लोगों की फितरत है।
 
मोदी ने होली के अवसर पर देश भर के चौकीदारों और सुरक्षागार्ड को ‘ऑडियो ब्रीज’के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हताशा और निराशा में ऐसा किया जा रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा। चौकीदार को बदनाम करने के लिए नए- नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से देश में गाली-गलौज चल रहा है, लेकिन वे ‘गाली को गहना’ बनाते हैं। चौकीदार को चोर बताए जाने का दर्द जनता में हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ समय से मोदी पर चौकीदार के चोर होने का आरोप लगा रहे हैं। मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं कि उन्हें पहली बार अपमानित किया जा रहा है। ऐसा करने वालों के स्वभाव में असहिष्णुता है। कामदार कुछ भी करे यहां तक कि प्रधानमंत्री बन जाए तब भी अपमानित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि आज हर चौकीदार देश में ईमानदारी से काम करने की शपथ ले रहा है। वर्ष 2014 से पहले और उसके बाद का जो अंतर दिखाई दे रहा है वह चौकीदार की वजह से ही है। लाखें करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले और बिचौलिए अपनी असली जगह पर पहुंच गए हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें बहुत आगे बढ़ना है, बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना है, लेकिन उनके भीतर के चौकीदार को जिन्दा रखना है। हर हिन्दुस्तानी में चौकीदारी जिन्दा रहे।
 
मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के सीने पर बम बरसाए जाने से देश में जो लोग परेशान हैं, उन्हें पहचानने की जरूरत है। बम बरसाए जाने से पाकिस्तान को चोट लगी है और चीख हिन्दुस्तान में मच रही है।
 
पाकिस्तान के रेडियो, टीवी और अखबार में हमारी आवाज सुनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश सेना के पराक्रम को नहीं भूलेगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी