बस फिर क्या था! देखते ही देखते भाजपा नेताओं में अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगाने की होड़ मच गई। रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, पूनम महाजन, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे 'चौकीदार' दिखाई देने लगा। मोदी फैन्स ने भी इसे हाथोहाथ लिया और नेताओं के साथ ही अन्य लोगों में भी नाम के आगे 'चौकीदार' लगाने की होड़ लग गई।
पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन यहां मैं अकेला नहीं हूं। हर वह शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है वह चौकीदार है। जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है कि मैं भी चौकीदार हूं। इस वीडियो में मोदी सरकार के कामों को भी दिखाया गया है। वीडियो के आखिर में 31 मार्च को शाम 6 बजे पीएम मोदी से जुड़ने का आह्वान किया गया है।