भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान आज कर सकती हैं। सोमवार को दिल्ली में देर रात तक चली पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पार्टी ने अधिकतर सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं।
आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों की मंजूरी मिलने के बाद पार्टी की तरफ से नामों आधिकारिक ऐलान होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव में पार्टी अधिकतर सीटों पर अपने दिग्गज चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने जा रही हैं।
जबलपुर से बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह के खिलाफ पार्टी ने राज्यसभा सांसद विवेक तनखा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी परंपरागत सीट गुना-शिवपुरी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
सूत्र बताते हैं कि इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से नाम सामने आने के बाद ही कांग्रेस अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी। इसके साथ ही ग्वालियर सीट पर भी उम्मीदवार के नाम का अंतिम फैसला राहुल गांधी के साथ बैठक में ही होगा।