नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार रात राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में लोकसभा की नौ सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए। इनमें प्रमुख नाम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया का है जिनको केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है।
पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक राजस्थान में छह, महाराष्ट्र में दो और गुजरात में एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया है। उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख नाम कृष्णा पूनिया का है जो जयपुर ग्रामीण से ओलंपिक पदक विजेता राठौड़ को टक्कर देंगी।
दूसरी ओर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहली बार जयपुर ग्रामीण से सांसद बनकर मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री बने हैं। राठौड़ 2004 में एथेंस ओलम्पिक में रजत पदक, 2002 कॉमनवेल्थ गेम्स में दो स्वर्ण पदक तथा 2006 में हुए कॉमनवेल्थ में एक स्वर्ण तथा एक रजत तथा 2006 में एथेंस गेम्स में एक रजत तथा एक कांस्य पदक जीता था।