चुनाव आयोग हुआ सख्‍त, 62 लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक, जब्‍त किए 90 लाख रुपए

बुधवार, 13 मार्च 2019 (08:50 IST)
तेलंगाना। चुनाव आयोग ने पहले के चुनावों में खातों का लेखा-जोखा दाखिल नहीं करने जैसे कारणों को लेकर तेलंगाना के 62 लोगों को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस ने दिन में बेहिसाबी 90 लाख रुपए जब्त किए। 
 
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को भेजे एक संदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि उसने जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 10ए के तहत 62 अयोग्य लोगों की ताजा सूची जारी की है। उनमें से 45 ने तेलंगाना विधानसभा का और 17 ने लोकसभा चुनाव लड़ा था।
 
आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को लागू कराने के लिए, दीवारों पर लिखे कुल 4,098 नारों, 29,526 पोस्टरों, 975 कट आउट्स, 11,485 बैनर, विभिन्न पार्टियों के 3498 झंडे समेत अन्य सामग्री को समूचे राज्य से हटाया गया है। पुलिस ने दिन में बेहिसाबी 90 लाख रुपए जब्त किए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी