जिलाधिकारी नितिन बंसल ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने मंगलवार को एक वक्तव्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरक्ष पीठाधीश्वर रहे महंत अवैद्यनाथ तथा नाथ सम्प्रदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
बंसल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कैसरगंज के निर्वाचन अधिकारी और मुख्य राजस्व अधिकारी को मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। देर रात वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी पारसनाथ श्रीवास्तव की तहरीर पर विनय कुमार पांडेय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजते हुए मार्गदर्शन मांगा गया है।