राजकोट। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल की करीबी रहीं रेशमा पटेल ने शुक्रवार को भाजपा से त्यागपत्र देने और पोरबंदर लोकसभा तथा मानावदर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।
वर्ष 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल पर कांग्रेस का एजेंट होने का आरोप लगाते हुए पास छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं रेशमा ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर काम नहीं कर केवल मार्केटिंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर तानाशाही का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि अगर किसी अन्य दल ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया तो वे पोरबंदर लोस और मानावदर विस सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कांग्रेस में शामिल हो चुके हार्दिक पटेल को समर्थन देने की घोषणा भी की और कहा कि वे जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वे उनके पक्ष में प्रचार करेंगी। (वार्ता)