भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 3 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने सभी अटकलों को खत्म करते हुए गुना सीट से अपने वर्तमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। लंबे समय से सिंधिया के इंदौर और ग्वालियर से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब पार्टी ने सिंधिया के उनके गढ़ से ही उम्मीदवार बनाया है।
विदिशा लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है। वर्तमान में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदिशा से सांसद हैं लेकिन इस बार सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। इसके बाद भाजपा की तरफ से इस सीट पर नए चेहरे को उतारने की चर्चा जारी है। इसके अलावा राजगढ़ सीट से मोना सुस्तानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वे कांग्रेस नेता गुलाब सुस्तानी की बहू हैं।