सूबे में आदिवासियों के बीच गहरी पैठ रखने वाला जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) आदिवासी वोटरों के बाहुल्य वाली लोकसभा सीट धार, रतलाम, खरगोन और बैतूल में अपने उम्मीदवार उतारने जा रहा है। संगठन ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को हो सकती है।
जयस ने धार से भगवानसिंह सोलंकी, रतलाम से डॉ. अभय ओहरी, खरगोन से रक्षा बामनिया और बैतूल से रूपेश पदमाकर का नाम लगभग तय कर लिया है। वेबदुनिया से बातचीत में जयस मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अंतिम मुजालदा कहते हैं कि संगठन लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रहा है, जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम तय होने का सिलसिला अंतिम चरण में है। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी रविवार को इन सीटों पर बने पैनल में आए नामों पर आखिरी मोहर लगा देगी।