लोकसभा चुनाव 2019 में अंतिम चरण के मतदान में 8 सीटों पर 69 प्रतिशत मतदान

रविवार, 19 मई 2019 (19:37 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मध्यप्रदेश में रविवार शाम 6 बजे तक 8 सीटों पर 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए शाम 6 बजे तक लगभग 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ। 
 
उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक मतदान का यह प्रारंभिक आंकड़ा है, अंतिम आंकड़े में कुछ और इजाफा हो सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे तक देवास में 73.88 प्रतिशत, उज्जैन में 67.53 प्रतिशत, मंदसौर में 73.01 प्रतिशत, रतलाम में 69.18 प्रतिशत, धार में 67.18 प्रतिशत, इंदौर में 64.35 प्रतिशत, खरगोन में 70.69 प्रतिशत एवं खंडवा में 70.57 प्रतिशत मतदान हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी