जब मोदी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बादल के पांव छुए तो सभी की नजरें बरबस ही उस ओर जाकर टिक गईं। उल्लेखनीय है कि मोदी के नामांकन में न सिर्फ भाजपा के बड़े नेता बल्कि एनडीए के गठबंधन सहयोगी उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार, रामविलास पासवान के साथ ही पूर्वोत्तर और दक्षिण के नेता भी मौजूद थे।
चुनाव तो कल ही जीत गया : इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव तो मैं कल (गुरुवार को) ही जीत गया था। दरअसल, उनका इशारा बनारस की कल की रैली की ओर था, जिसने 7 किलोमीटर का फासला 2 घंटे 40 मिनट में तय किया था।
मोदी इस अवसर पर कहा कि काशी लोकसभा जीतने का काम तो मेरे हिसाब से पूरा हो गया है, लेकिन अब दूसरा महत्वपूर्ण काम पोलिंग बूथ जीतने का करना है। उन्होंने कहा कि एक भी पोलिंग बूथ बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देगा, ऐसा मैं मानता हूं। अगर आपकी हार हुई तो सबसे ज्यादा दुख मुझे होगा।