उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हमने मजबूत प्रत्याशी हैं, उन्हें खड़ा किया है। इसके अलावा हमने इस बात पर बहुत ध्यान दिया है कि हमारा जो प्रत्याशी है, वह भाजपा के ही वोट काटे। अगर कांग्रेस प्रत्याशी किसी वजह से मुकाबले में नहीं है तो वह भाजपा के ही वोट काटेगा।
प्रियंका के इस बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा और कांग्रेस यूपी में गठबंधन के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही हैं। मायावती ने कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे कांग्रेस को वोट न दें बल्कि इसके बदले गठबंधन के उम्मीदवार को वोट देकर भाजपा की हार सुनिश्चित करना चाहिए।