मोदी के वाराणसी में आज प्रियंका गांधी का शक्ति प्रदर्शन

Webdunia
बुधवार, 15 मई 2019 (11:34 IST)
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को पूर्वांचल के सलेमपुर लोकसभा में पार्टी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्र और वाराणसी में अजय राय के लिए ‘रोड शो’ कर ‘शक्ति प्रदर्शन’ कर वोट मांगेंगी। राय ने बताया कि श्रीमती वाड्रा के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उनका रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक होगा, जिसमें लाखों वाराणसी वासियों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि श्रीमती वाड्रा अपराह्न करीब साढ़े चार बजे के बाद बीएचयू द्वार के सामने लंका चौराहे पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने करीब छह किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत करेंगी। रविदास द्वार, असि, भदैनी, सोनारपुरा, गोदौलिया चौराहा होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वार संख्या चार के पास रोड शो का समापन होगा। इसके बाद वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव के मंदिर में पूजा करेंगी।

राय का कहना है कि रोड शो में ऐतिहासिक भीड़ होगी जो अन्य प्रदेशों से ‘आयातित’ नहीं होगी। यह रोड शो में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लोगों का स्वत:स्फूर्त समागम होगा। उन्होंने कहा, यहां पांच वर्षों की वादाखिलाफी, लोगों की निराशा और दमन की राजनीति की प्रतिकार-यात्रा होगी, जिसमें बनारसियत को बचाने का जन-संकल्प अभिव्यक्ति  होगा।

श्रीमती वाड्रा का रोड शो उसी स्थान से शुरू होगा और उन्हीं मार्गों से होकर गुजरेगा, जहां से प्रधानमंत्री मोदी ने 25 अप्रैल को दशाश्वमेध घाट तक करीब सात किलोमीटर लंबा ‘भव्य रोड शो’ किया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. सतीश राय के अनुसार, श्रीमती वाड्रा अपराह्न करीब डेढ़ बजे विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगी और कुछ समय बाद सलेमपुर के लिए रवाना हो जाएंगी। वहां वह सभा को संबोधित करने के बाद करीब साढ़े तीन बजे बाबतपुर हवाई अड्डा आएंगी। हवाई अड्डे पर करीब एक घंटे का उनका समय सुरक्षित रखा गया है। यहां से करीब साढ़े चार बजे प्रस्थान कर वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आएंगी, जहां लंका के सिंहद्वार स्थित मालवीय प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के बाद ‘भव्य रोड शो’ शुरू करने से पहले उनका संक्षिप्त संबोधन हो सकता है।

उन्होंने बताया कि पूर्वांचल की प्रभारी महासचिव का दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजे और शंखनाद की ध्वनि के साथ श्रीमती वाड्रा का जोरदार स्वागत करने के लिए पलक-पावड़े बिछाए हुए हैं। अस्सी क्षेत्र में वैदिकों द्वारा मंत्रोच्चार, घंटे-घड़ियाल और शंखध्वनि से श्रीमती प्रियंका गांधी का अभिनंदन किया जाएगा।

बीएचयू छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश उस क्षेत्र में खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। अस्सी घाट इलाके में पार्षद गोविंद शर्मा के नेतृत्व में तिरंगे झंडों और फूलों के साथ भदैनी क्षेत्र में जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लंका से लेकर गोदौलिया तक पार्टी के झंडे, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, श्रीमती वाड्रा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के महासचिव ज्योतिरात्य सिंधिया, वाराणसी के कांग्रेस उम्मीदवार राय आदि की तस्वीरों वालें होडिंग्स जगह-जगह लगाए गए हैं। सड़कों के किनारे बड़ी संख्या संख्या में झंडे लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद श्रीमती वाड्रा का यह दूसरा वाराणसी दौरा है। इससे पहले वह 20 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर यहां आईं थीं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के रामनगर स्थित पैतृक स्थान पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। इसके बाद गंगा के रास्ते अस्‍सी घाट पर पहुंचकर निषाद समाज के लोगों से संवाद किया था और सरोजा पैलेस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।

सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांस गांव, घोसी, सलेपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) में 19 को मतदान है। कांग्रेस की कोशिश है कि रोड शो को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की तरह भव्य बनाया जाए ताकि इसका चुनाव लाभ पूर्वांचल के अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी पार्टी को मिल सके।

श्रीमती वाड्रा के वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलें कई दिनों तक चली थीं, लेकिन नामांकन से ठीक पहले कांग्रेस ने एक बार फिर राय को लोकसभा के चुनावी मुकाबले में उतारने का फैसला लिया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख