राबड़ी देवी ने कहा- नीतीश कुमार बनना चाहते थे पीएम कैंडिडेट

शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (13:53 IST)
पटना। बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनना चाहते थे। 
 
राबड़ी देवी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि जदयू-राजद गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार फिर से गठबंधन से जुड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि 2020 में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्‍यमंत्री देखना चाहते हैं। साथ ही वे चाहते थे कि उन्हें पीएम कैंडीडेट घोषित किया जाए।
 
बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गठबंधन खत्म होने के बाद जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर हमसे पांच बार मिले थे। उन्होंने कहा कि नीतीश राज में घोटाले हो रहे हैं और वे भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। 
 
इस बीच, प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि राबड़ी सबके सामने मेरे साथ बैठें। सबको पता चल जाएगा कि किसने किसको क्या ऑफर दिया। उल्लेखनीय है कि राजद मुखिया लालू यादव 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी