अदालत ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया है। दरअसल, मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। राहुल के 'सारे मोदी चोर हैं' कहने पर सुशील कुमार मोदी ने यह केस किया था।
याचिका में मोदी ने कहा कि राहुल ने अपने भाषण में सभी मोदियों को चोर बताया है, जिससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि यह आपराधिक कृत्य है, जिसकी सजा राहुल गांधी को मिलनी चाहिए।