वाराणसी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करते हुए वाराणसी में बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि मायावती मोदीजी और उनकी पत्नी पर लगातार टिप्पणियां कर रही हैं। वह अविवाहित हैं, उन्हें नहीं पता कि परिवार क्या होता है। अगर उनकी शादी हुई होती तो उन्हें पता होता कि पति को कैसे हैंडल किया जाता है।