शरद पवार ने जताई EVM में गड़बड़ी की आशंका, मैंने देखा मेरी पार्टी को दिया वोट BJP को गया

गुरुवार, 9 मई 2019 (23:20 IST)
सतारा। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के प्रयोग पर गुरुवार को चिंता जताते हुए दावा किया कि उन्होंने स्वयं एक प्रेजेंटेशन के दौरान देखा था कि उनकी पार्टी के पक्ष में डाला गया वोट भाजपा के पक्ष में चला गया।
 
बहरहाल, पवार ने यह भी कहा कि वे इस बात का दावा नहीं कर रहे हैं कि सभी EVM इसी प्रकार काम करती हैं। 
पवार ने कहा कि मैं भी मशीन के बारे में चिंतित हूं। हैदराबाद एवं गुजरात में कुछ लोगों ने एक EVM मेरे सामने रखी और मुझसे एक बटन दबाने को कहा।
 
उन्होंने कहा कि मैंने घड़ी (राकांपा का चुनाव चिन्ह) पर बटन दबाया तथा वोट कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) के पक्ष में गया। मैंने स्वयं ऐसा होते देखा है।
 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अन्य विपक्षी दल EVM के प्रयोग को लेकर चिंता जताते रहे हैं। उनका दावा है कि इस मशीन में गड़बड़ी की जा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी