शिवसेना विधायक ने बढ़ाई किरीट सोमैया की मुश्किल, चुनाव लड़ने का ऐलान

Webdunia
गुरुवार, 28 मार्च 2019 (12:52 IST)
मुंबई। भाजपा और शिवसेना में भले ही लोकसभा चुनाव के लिए करार कर लिया हो लेकिन दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में अभी भी तल्खी देखने को मिल रही है। 
 
शिवसेना सांसद संजय राऊत के भाई और विधायक सुनिल राऊत ने दावा किया कि अगर भाजपा ने किरीट सोमैया को मुंबई उत्तर पूर्व से टिकट दिया तो मैं उनके खिलाफ चुनाव जरूर लड़ूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो मैं सोमैया के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। मुझे इस बात का 100 फीसदी विश्वास है।
 
उल्लेखनीय है कि शिवसेना इस सीट पर भाजपा से किरीट सोमैया को टिकट नहीं दिए जाने की मांग कर रही हैं। शिवसेना की वजह से ही इस दिग्गज भाजपा का नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख