विरोध से बेपरवाह सुमित्रा महाजन ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (19:29 IST)
इंदौर। अटकलों के विपरीत इंदौर से भाजपा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने शनिवार को साफ शब्दों में कहा कि वे अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं और अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
 
 
शहर में खेल संकुल के भूमिपूजन समारोह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ताई ने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और अगले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिलहाल 'इंदौर की चाबी' वे किसी और को देने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सही समय पर सही व्यक्ति को शहर की चाबी सौंपेंगी।
 
उल्लेखनीय है कि वर्षों पहले लोकसभा चुनाव के दौरान श्रीमती महाजन ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रकाशचंद सेठी से इंदौर की बहू को सत्ता की चाबी सौंपने की बात कही थी।

इंदौर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता- दिग्विजयसिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर श्रीमती महाजन ने कहा कि अच्छा लगेगा यदि कोई कांग्रेस का बड़ा नेता उनके सामने चुनाव लड़ेगा।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन द्वारा उनकी उम्मीदवारी का विरोध किए जाने के सवाल पर ताई ने कहा कि सत्तनजी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कहूंगी। उन्होंने कहा कि 2009 जब कुछ नेता उनके साथ नहीं थे, तब सत्तनजी ने चुनाव संचालक की भूमिका निभाई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी