राहुल से बोले मोदी, आपके पिता जी का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर-1' के रूप में समाप्त हुआ

रविवार, 5 मई 2019 (10:57 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पिताजी का जीवनकाल भ्रष्टाचारी के तौर पर समाप्त हो गया।

पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आपके पिताजी को आपके रागदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनके जीवनकाल समाप्त हो गया।
 
उन्होंने राहुल को नामदार और अपने आप को भारत मां का बेटा बताते हुए कहा कि नामदार कान खोल करके सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ है। ये मोदी राजपरिवार में पैदा नहीं हुआ है। ये मोदी भारत मां की धूल फांक फांक करके बड़ा हुआ है।
 
मोदी ने प्रतापगढ़ और बस्ती में राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैलियों में कहा कि राहुल गांधी ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि वह मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगाते।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी