Amit Shah's claim: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यूपी के कुशीनगर में सोमवार को दावा किया कि 4 जून को लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की हार का ठीकरा पार्टी नेताओं राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है।
हार का ठीकरा खरगे साहब पर फूटेगा : उन्होंने कहा कि 4 जून को मोदीजी की, भाजपा की विजय निश्चित है। 4 तारीख की दोपहर को आप देखना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कि हम ईवीएम के कारण हार गए। हार का ठीकरा भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा) पर नहीं फूटेगा। यह ठीकरा खरगे साहब पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है।
मोदीजी 310 सीटें जीत चुके हैं : शाह ने दावा किया कि 6 चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। मेरे पास 5 चरणों का आंकड़ा है। 5 चरणों में मोदीजी 310 सीटें जीत चुके हैं। 6ठा चरण हो गया है और अब 7वां होने वाला है। आप लोगों को 400 पार कराना है। उन्होंने दावा किया कि मैं 4 तारीख का परिणाम बताता हूं। राहुल बाबा, आपकी पार्टी को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी और अखिलेश बाबू (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव) आपके प्रति सहानुभूति से मैं बात करूं तो आपकी 4 सीटें भी नहीं आ रही हैं।(भाषा)