anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 25 मई 2024 (09:57 IST)
anantnag loksabha election : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अंनतनाग में मतदान के बीच धरने पर बैठ गईं। उन्होंने दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर से फोन करने की सुविधा बिना किसी स्पष्टीकरण के निलंबित कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अनंतनाग-राजौरी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। ALSO READ: Lok Sabha Elections : PM मोदी ने की मतदान की अपील, बोले- एक-एक वोट मायने रखता है...
 
महबूबा ने कहा कि मैं सुबह से कोई फोन कॉल नहीं कर पा रही हूं। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन अचानक सेवाओं को निलंबित करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
 
पीडीपी ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इस मुद्दे को उठाया। इसमें कहा गया कि चुनाव से ठीक पहले महबूबा मुफ्ती की मोबाइल फोन सेवा अचानक बंद कर दी गई है। मतदान क्षेत्र में कई पीडीपी कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंट को कल शाम और आज तड़के हिरासत में लिया गया।
 
मुफ्ती ने आरोप लगाया कि कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है। इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है। जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि वोटिंग मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है।
 

Many of our PDP polling agents & workers are being detained just before voting. When the families went to the police stations they are being told that its being done at the behest of SSP Anantnag & DIG South Kashmir. We’ve written to @ECISVEEP hoping for their timely… pic.twitter.com/iPQx8L7JLK

— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 24, 2024
उल्लेखनीय है कि अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। भाजपा ने इस सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। 
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी