राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड पर गिरी गाज, रोहिणी आचार्य की सुरक्षा में था तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 24 मई 2024 (12:39 IST)
Rohini Acharya : बिहार की सारण सीट पर राजद नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का राजनीतिक भविष्य दांव पर है। इस हाईप्रोफाइल सीट पर मतदान के बाद भी सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड रोहिणी आचार्य की सुरक्षा में तैनात को सस्पेंड कर दिया गया है। मतदान के दिन वह रोहिणी आचार्य के साथ सारण में था।

बिहार पुलिस की एक स्पेशल टीम गुरुवार को राबड़ी देवी के आवास पहुंची थी और वहां तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी रोस्टर की जांच की थी। जांच के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जीतेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

रोहिणी पर भी राबड़ी के बॉडीगार्ड के गलत इस्तेमाल का आरोप है। बताया जा रहा है कि 20 मई को वोटिंग के दिन जीतेंद्र रोहिणी के साथ ही था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बॉडीगार्ड मां को मिला और शक्ति प्रदर्शन के लिए बेटी लेकर घूम रही थीं, लालू परिवार का यही आचरण है, नियमों को ताक पर रखना और ठेंगा दिखाना लालू परिवार की फितरत है।

मतदान के दिन सारण में 2 मतदान केंद्रों पर जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। घटना के बाद सारण में 2 दिन तक इंटरनेट बंद था। पुलिस ने इस मामले में रोहिणी के खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी