BJP list of candidates for loksabha election : भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों ने लिए उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी। इसमें महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
पार्टी ने महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है।
पंजाब की खंडूर साहिब सीट से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू भाजपा प्रत्याशी होंगे।
पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर अभिजीत का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत सभी बड़े नेता जोरों से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पार्टी न सिर्फ चुनाव प्रचार में अन्य दलों से आगे खड़ी नजर आ रही है। उसने टिकट वितरण से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक सभी मोर्चों पर बढ़त बना ली है।