Mukesh Dalal elected unopposed: गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभानी का नामांकन पत्र रद्द हो गया है और बसपा समेत अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा पर्चा वापस लेने के बाद दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इससे पहले मध्य प्रदेश के खजुराहो में सपा और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था। हालांकि खजुराहो में चुनाव होगा।
अन्य सभी उम्मीदवारों ने पर्चा लिया वापस : सूरत में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया। इसलिए भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी ने दलाल को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी दे दिया है।
निलेश दलाल के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले जिन उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया है, उनमें सोहेल शेख (लॉग पार्टी), जयेश मेवाड़ा (ग्लोबल रिपब्लिक पार्टी), प्यारेलाल भारती (बसपा), भरत प्रजापति (निर्दलीय), अजीत सिंह उमट (निर्दलीय), रमेश बरैया (निर्दलीय) और किशोर डायनी (निर्दलीय ) हैं।
मप्र के खजुराहो में भी हुआ था पर्दा रद्द : उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया था। हालांकि खजुराहो सीट पर अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए वहां निर्विरोध निर्वाचन संभव नहीं हो सका।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala