क्या मोदी हार के डर से जयललिता का नाम ले रहे हैं, CM स्टालिन का सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 31 मार्च 2024 (07:29 IST)
Loksabha election 2024 : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि क्या वह हार के डर से अन्नाद्रमुक नेताओं एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता का नाम ले रहे हैं।

ALSO READ: राहुल गांधी का PM मोदी पर तीखा हमला, बोले लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा...
मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में हार के डर से इन नेताओं की प्रशंसा करने को मजबूर हैं।
 
द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने दावा किया कि अतीत में प्रधानमंत्री ने दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की आलोचना की थी और उनके शासन को भ्रष्ट करार दिया था।

ALSO READ: Lok Sabha Elections : भाजपा उम्‍मीदवारों की 8वीं लिस्‍ट जारी, जानिए कौन कहां से होगा उम्‍मीदवार
सलेम लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी टी.एम. सेल्वागणपति के पक्ष में चुनाव प्रचार करने यहां पहुंचे स्टालिन ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि इस चुनाव में उसका मत प्रतिशत नोटा से नीचे गिरे, इसलिए मोदी अब अचानक एमजीआर और जयललिता की तारीफ कर रहे हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख