संजय निरुपम को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निकाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (22:49 IST)
Congress expelled Sanjay Nirupam for 6 years : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उसने सहयोगी दल शिवसेना (UBT) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच पार्टी नेतृत्व के खिलाफ पूर्व सांसद संजय निरुपम की हालिया टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्‍हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।

कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसद संजय निरुपम को पार्टी विरोधी बयानों और अनुशासनहीनता के आरोप में बुधवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बयानों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संजय निरुपम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
ALSO READ: Income Tax मामले में कांग्रेस को SC से बड़ी राहत, लोकसभा चुनाव तक वसूली नहीं
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई में पार्टी की प्रचार समिति की बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि कांग्रेस ने निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। 
ALSO READ: राहुल बोले, लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करना चाहते हैं पीएम मोदी
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) द्वारा मुंबई की छह लोकसभा सीट में से मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट समेत चार के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद निरुपम ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर निशाना साधा था। बताया जाता है कि निरुपम उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।
ALSO READ: छिंदवाड़ा में कमलनाथ की इस चूक का फायदा उठा रही भाजपा, लोकसभा चुनाव में गढ़ में सेंंध लगाने की तैयारी में भाजपा
मुंबई उत्तर से सांसद रह चुके निरुपम ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को शिवसेना (यूबीटी) के आगे दबाव में झुकना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई में एकतरफा उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस को बर्बाद करने की अनुमति देने के समान है।
ALSO READ: 1977 में जब्त हुई थी जमानत, क्या लोकसभा चुनाव जीत पाएंगे गुलाम नबी आजाद?
पटोले ने कहा कि कांग्रेस संबंधित उम्मीदवारों की काबिलियत के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि वर्धा में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने कांग्रेस नेता को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है क्योंकि पवार के खेमे को उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी