खिचड़ी घोटाला : ED ने कुर्क की शिवसेना UBT नेता की 88.51 लाख रुपए की संपत्ति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 16 मार्च 2024 (19:32 IST)
Shiv Sena UBT leader's property attached in Khichdi scam case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 अवधि के दौरान प्रवासियों के बीच खिचड़ी के वितरण में अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में शिवसेना (UBT) नेता सूरज चव्हाण की 88.51 लाख रुपए की अचल संपत्ति कुर्क की है।
ALSO READ: अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, ED समन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत
ईडी ने एक बयान में कहा कि इसके मुंबई कार्यालय ने मुंबई में चव्हाण के स्वामित्व वाले एक आवासीय फ्लैट और महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में कृषि भूखंड के रूप में 88.51 लाख रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त कर लिया है। इसमें कहा गया कि यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई है।
 
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का करीबी सहयोगी : चव्हाण को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का करीबी सहयोगी माना जाता है। ईडी ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की प्रारंभिक जांच के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी