ईडी ने एक बयान में कहा कि इसके मुंबई कार्यालय ने मुंबई में चव्हाण के स्वामित्व वाले एक आवासीय फ्लैट और महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में कृषि भूखंड के रूप में 88.51 लाख रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त कर लिया है। इसमें कहा गया कि यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई है।
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का करीबी सहयोगी : चव्हाण को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का करीबी सहयोगी माना जाता है। ईडी ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की प्रारंभिक जांच के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour