Congress Star Campaigners : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में प्रचार के वास्ते पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के अतिरिक्त 40 अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के तौर पर नामित किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह और कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में क्षेत्र में उतरेंगे।
कांग्रेस ने राज्य में अब तक 22 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी 28 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि खजुराहो निर्वाचन क्षेत्र सीट-बंटवारे समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को आवंटित किया गया है। भाषा