Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की एक और लिस्ट, बिहार- पंजाब के उम्मीदवारों के नाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (22:13 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस ने सोमवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने बिहार में पांच सीटों पर और पंजाब में दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बिहार में कांग्रेस का आरजेडी के साथ गठबंधन है जबकि पंजाब में यह अकेले मैदान में है।
  <

कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए बिहार और पंजाब के कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/oxIffypqVQ

— Congress (@INCIndia) April 22, 2024 >
बिहार में पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सन्नी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। पंजाब की होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर और फरीदकोट से अमरजीत कौर सहोके को प्रत्याशी बनाया है। फरीदकोट से मौजूदा सांसद और मशहूर सिंगर मोहम्मद सदीक का टिकट काट दिया है।