Lok Sabha Election : खजुराहो सीट को लेकर कांग्रेस का दावा, भाजपा बना रही उम्मीदवारों को चुनाव न लड़ने का दबाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 7 अप्रैल 2024 (23:44 IST)
Congress's claim regarding Khajuraho Lok Sabha seat : मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर खजुराहो लोकसभा सीट के कुछ उम्मीदवारों को चुनाव मैदान से हटने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में क्यों भगदड़, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की क्या है वजह?
वहीं भाजपा ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इस तरह के दावे विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की आंतरिक साजिशों को छिपाने के लिए हैं। 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्‍ल्‍यूसिव अलायंस' के घटक दलों के बीच सीट-बंटवारे को लेकर हुए समझौते के तहत कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी (सपा) को दे दी है।
 
पुरानी मतदाता सूची भी जमा नहीं की थी : निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को खजुराहो से सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया था क्योंकि उन्होंने नामंकन पत्र में एक जगह हस्ताक्षर नहीं किए थे और पुरानी मतदाता सूची भी जमा नहीं की थी। नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया के बाद इस सीट पर मौजूदा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
 
निर्वाचन आयोग से की शिकायत : पटवारी ने रविवार को दावा किया कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार और पूर्व सरकारी अधिकारी आरबी प्रजापति ने उनसे मुलाकात की और कहा कि उन पर अपना नामांकन वापस लेने के लिए विभिन्न रणनीति के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है। पटवारी ने कहा कि प्रजापति ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा देश के सबसे बड़े चुनाव में उन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है, जो आमतौर पर पंचायत चुनाव में सुनने को मिलते हैं।
इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी : पटवारी ने दावा करते हुए कहा, जिला कलेक्टर (निर्वाचन अधिकारी) भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं और उन्होंने सपा उम्मीदवार के नामंकन पत्र को अमान्य कर दिया। लेकिन इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी, लेकिन बाकी उम्मीदवारों पर दबाव डाला जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि उनमें से कुछ का अपहरण कर लिया गया, कुछ को भूमिगत होने के लिए मजबूर किया गया, लेकिन ऐसी किसी भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं होने दिया गया है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 : गुना का गढ़ जीतने के लिए सिंधिया परिवार का आक्रामक प्रचार, क्या बोले महाआर्यमन
किसी भी तरह सभी उम्मीदवारों के पर्चे रद्द करवा दिए जाएंगे : उन्होंने कहा, क्या (प्रदेश) भाजपा अध्यक्ष बिहारी शैली में चुनाव लड़ना चाहते हैं, मैं आपसे क्षमा चाहता हूं, फिल्मी शैली की तरह, जहां उम्मीदवारों का अपहरण किया जाता है, पैसे से उन्हें खरीदा जाता है, धमकाया जाता है, प्रशासन के माध्यम से प्रताड़ित किया जाता है, या किसी भी तरह सभी उम्मीदवारों के पर्चे रद्द करवा दिए जाएंगे और निर्वाचित (निर्विरोध) हो जाएंगे। 
 
चुनाव आयोग उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान करे : पटवारी ने यह भी पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में इस तरह से चुनाव कराना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने मांग की कि भारत का चुनाव आयोग उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान करे। आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के राज्य सचिव रजनीश अग्रवाल ने बताया कि खजुराहो सीट से सपा उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने से 'इंडिया' गठबंधन में आंतरिक कलह सामने आ गया है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले गौरव वल्लभ का इस्तीफा, जानिए क्यों छोड़ा कांग्रेस का साथ?
भाजपा पहले भी चुनाव जीत रही थी और अब भी जीतेगी : उन्होंने कहा, सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने के बाद आंतरिक कलह और साजिशों को छिपाने के लिए वे इस तरह का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि इन आरोपों का कोई आधार ही नहीं है क्योंकि भाजपा पहले से ही चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, भाजपा पहले भी चुनाव जीत रही थी और अब भी जीतेगी।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर लगा झटका, मध्यप्रदेश के कई नेता भाजपा में हुए शामिल
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 13 मई तक चार चरणों में मतदान होगा। खजुराहो और छह अन्य सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा और इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी