Congress candidate list : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट दिया गया। जोरहाट से गौरव गोगई को टिकट दिया गया है। चुरू से राहुल कंस्वा को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ के नाम शामिल हैं।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। वैभव गहलोत को राजस्थान के जालोर लोकसभा क्षेत्र और नकुल नाथ को मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे।
मध्यप्रदेश में ये नाम
छिंदवाड़ा : नकुलनाथ
भिंड : फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़ : पंकज अहिरवार
सतना : सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी : कमलेश्वर पटेल
मंडला : ओंकार सिंह मरकाम
देवास : राजेंद्र मालवीय
धार : राधेश्याम मुवेल
खरगोन : पोरलाल खरते
बैतूल : रामू टेकाम
राजस्थान में ये बनाए गए उम्मीदवार
चूरु : राहुल कस्वा
बीकानेर : गोविंदराम मेघवाल
झूंझूनू : ब्रजेंद्र ओला
जोधपुर : कारण सिंह उचियारडा
जालोर-सिरोही : वैभव गहलोत
अलवर : ललित यादव
टोंक-सवाईधोपुर : हरीश चंद्र मीणा
भरतपुर : संजना जाटव
चित्तौड़गढ़ : उदयलाल आंजना
उदयपुर : ताराचंद मीणा
गुजरात
कच्छ : नीतीश भाई लालन
बनासकांठा : जेनीबेन ठाकोर
अहमदाबाद ईस्ट : रोहन गुप्ता
अहमदाबाद वेस्ट : भरत मखवाना
पोरबंदर : ललितभाई वसोवा
बरदोली : सिद्धार्थ चौधरी
वलसाड : अनंत भाई पटेल
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 43 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/kgWoEkzKt6