राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़, कहा- वायनाड मेरा घर है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (13:46 IST)
Rahul Gandhi filed nomination from Wayanad Lok Sabha seat: कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह इस जिले में कई लोगों की जान लेने वाली मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं समेत वायनाड के लोगों के सभी मुद्दों पर उनके साथ हमेशा खड़े हैं। वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल ने कहा कि वह इस पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के मुद्दों पर देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
 
वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले राहुल ने यहां उनके रोडशो में शामिल होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वायनाड उनका घर है, यहां के लोग उनका परिवार हैं और अपने खूबसूरत इतिहास एवं परंपराओं वाली यह भूमि उन्हें प्रेरणा देती है।
ALSO READ: मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को सुरक्षा की गारंटी : राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि मैं वायनाड के लोगों के अटूट समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं। हम ‘न्याय’ के एक नए युग में कदम रख रहे हैं, ऐसे में मैं अपनी सर्वाधिक क्षमताओं से आप में से प्रत्येक की सेवा करने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करना चाहता हूं।
<

I have received love and affection. I have learned so much from my brothers and sisters.

It is an honour for me to be your MP.

I treat you and think of you the same way I think of my little sister @priyankagandhi.

I thank you from the bottom of my heart.

: Shri… pic.twitter.com/09tEQqUb4F

— Congress (@INCIndia) April 3, 2024 >
स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (UDF) के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग कलपेट्टा में एकत्र हुए। गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोड-शो किया।
यूडीएफ के सैकड़ों कार्यकर्ता रोड-शो के लिए कतार में खड़े थे और विभिन्न आयु वर्गों के लोग कांग्रेस सांसद की तस्वीर के साथ पार्टी के झंडे, तख्तियां और पार्टी के रंग वाले गुब्बारे लेकर राहुल का स्वागत करने के लिए सड़कों के किनारे एकत्र हुए।
 
भाजपा के सुरेन्द्रन से है मुकाबला : राहुल वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 2019 में इसी सीट से 4 लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी।
26 अप्रैल को होगा मतदान : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 10,92,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल कर विजयी रहे थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पीपी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे। केरल में इस साल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala