कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग का एक्शन, हेमा मालिनी पर की थी टिप्पणी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (18:35 IST)
Election Commission action on Randeep Surjewala: मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर कड़ा एक्शन लिया है। आयोग के निर्देशानुसार सुरजेवाला पर अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार और चुनावी रैलियां नहीं कर पाएंगे। 
ALSO READ: चुनावी प्रचार में हेमा मालिनी ने खेतों में काटे गेहूं, वीडियो वायरल
पिछले दिनों कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की थी। अब सुरजेवाला 18 अप्रैल की शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार और चुनाव रैलियां नहीं कर पाएंगे। वे इस दौरान मीडिया को कोई इंटरव्यू भी नहीं दे पाएंगे। 
ALSO READ: हेमा मालिनी की नेट वर्थ 129 करोड़, चुनावी हलफनामे में दी जानकारी
सुरजेवाला ने दी थी सफाई : इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी पर स्पष्टीकरण भी दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो संपादित किया गया था। उनका इरादा कभी भी हेमा मालिनी का अपमान या चोट पहुंचाने का नहीं था। इस मुद्दे पर सुरजेवाला को भाजपा नेताओं की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

क्या कहा था सुरजेवाला ने : पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में सुरजेवाला कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि लोग अपने विधायक और सांसद किसलिए चुनते हैं? इसलिए कि वे जनता की आवाज उठा सकें। हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं जो चाटने के लिए बनाते हैं। 

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा से तीसरी लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। वे पहले इस सीट से 2 बार चुनाव जीत चुकी हैं। 

Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख