Gujarat Lok Sabha Election Result: गुजरात की राजकोट सीट चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित सीट बन गई। जहां बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के क्षत्रियों के खिलाफ दिए गए बयान से पूरे गुजरात में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। रूपाला के खिलाफ कांग्रेस ने परेश धनानी को मैदान में उतारा। तब रुझान था कि धनानी एकतरफा जीत हासिल करेंगे लेकिन नतीजों के रुझान को देखें तो परषोत्तम रूपाला 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
बनासकांठा में कांटे की टक्कर, पाटन में कांग्रेस आगे : उधर जामनगर में बीजेपी प्रत्याशी पूनमबेन माडम की सभाओं में भी क्षत्रियों ने जमकर विरोध किया। जामनगर सीट पर आज मंगलवार सुबह से ही काफी गहमागहमी थी। लेकिन जैसे-जैसे रुझान आ रहे हैं, पूनमबेन माडम भी जीत की ओर अग्रसर हैं। इसके अलावा राज्य की बनासकांठा सीट पर भी फिलहाल कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। रुझानों में बीजेपी की रेखा बेन और कांग्रेस की गनी बेन के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पाटन सीट पर कांग्रेस के चंदनजी ठाकोर आगे चल रहे हैं। साबरकांठा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शोभनाबेन बरैया को भारी विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन फिलहाल वह 40 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
5 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं : राज्य की 26 में से 5 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार फिलहाल 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। भरूच सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चैतर वसावा काफी पीछे चल रहे हैं। चैतर वसावा की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ से ऐसा लग रहा था कि उनकी कुर्सी खिसक जाएगी लेकिन बीजेपी उम्मीदवार मनसुख वसावा 70 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा प्रियंका गांधी ने वलसाड सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के लिए जनसभाएं कीं, लेकिन कोई असर नहीं देखा गया। वलसाड सीट पर बीजेपी के धवल पटेल डेढ़ लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।