Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result 2024 : जम्मू-कश्मीर में इस बार कांग्रेस के साथ-साथ पीडीपी का भी सूपड़ा साफ हो गया है। पिछले चुनावों में पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस का एक भी उम्मीदवार लोकसभा तक नहीं पहुंच पाया था लेकिन इस बार उसने कश्मीर की 2 सीटों पर कब्जा कर लिया तो भाजपा भी जम्मू व उधमपुर की सीटों पर कब्जा बरकरार रखने में कामयाब हुई है। हालांकि लद्दाख में उसे झटका जरूर लगा है जहां आजाद उम्मीदवार की किस्मत लद्दाखियों ने जगा दी है।
जानकारी के लिए जम्मू लोकसभा क्षेत्र से 8 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की थी तो पिछले दो चुनावों में भाजपा ने इसे छीन लिया था। इसी प्रकार मोदी लहर ने पिछले दो चुनावों उधमपुर सीट पर अपना असर दिखाया था जिसका परिणाम था कि कांग्रेस की गढ़ समझे जाने वाली इस सीट पर भाजपा ने 6ठी बार जीत हासिल की है। रोचक तथ्य इन दोनों सीटों के प्रति यह था कि इन पर कांग्रेस का नेकां व पीडीपी के साथ गठजोड़ था फिर भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा।
पीडीपी को कश्मीर की तीनों सीटों पर हार का मुहं देखना पड़ा है। खुद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती राजौरी-अनंतनाग सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ से 2 लाख 80 हजार वोटों से हार गईं तो श्रीनगर की सीट पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार वहीदुर रहमान पारा को नेकां के आगा सईद रूहुल्लाह मेहदी ने 1.72 लाख वोटों से हरा दिया। मेहदी ने 3.31 लाख मत हासिल किए।
इस बार लद्दाख में मोदी का जादू नहीं चल पाया और न ही कांग्रेस-नेकां का गठबंधन। लद्दाख में स्वतंत्र उम्मीदवार मुहम्मद हनीफा 28 हजार मतों से विजयी हुए हैं जिन्होंने कांग्रेस व नेकां के संयुक्त उम्मीदवार तेजरिंग नामग्याल को 28 हजार मतों से हराया है, जबकि भाजपा के ताशी ग्यालसन 31 हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। रिकॉर्ड के मुताबिक लद्दाख की जनता ने इससे पहले 4 बार आजाद उम्मीदवारों को लोकसभा भेजा था।