सिब्बल ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, निर्मला सीतारमण ने एक साक्षात्कार में कहा है कि हम चुनावी बॉण्ड वापस लाएंगे और साक्षात्कार में यह भी कहा गया है कि चुनावी बॉण्ड योजना पारदर्शिता लाने के लिए लाई गई थी। यह उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि ये पारदर्शी नहीं हैं और इन्हें गैर-पारदर्शी तरीके से लाया गया था।
सिब्बल ने कहा, अब उनके (भाजपा) के सामने समस्या यह है कि उनके पास इस चुनाव के लिए पैसा है लेकिन वे जानते हैं कि जब वे हारेंगे तो उन्हें पैसे की आवश्यकता होगी। हालांकि निर्मला जी कह रही हैं (वे) जीतेंगे और इसे (चुनावी बॉण्ड योजना) वापस लाएंगे।