Madhya Pradesh loksabha election : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीटों पर सुबह से ही वोटर्स में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दिया।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ से साथ एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद कमलनाथ ने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है, वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे। इस सीट पर नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है।
6 निर्वाचन क्षेत्रों में 88 उम्मीदवार - 81 पुरुष और सात महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। जबलपुर में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार हैं जबकि शहडोल में सबसे कम दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिन 13,588 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 1,118 केन्द्रों की प्रभारी महिला अधिकारी हैं।
6 निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 13 लाख 09 हजार 636 है। इनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 ट्रांसजेंडर है।
गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पानी और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) की व्यवस्था की गई है।
नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है, जबकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जबलपुर में एक एयर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी।
राज्य में नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 77.82 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 61.57 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 के आम चुनाव में प्रतिशत बढ़कर 71.16 हो गया।