Mallikarjun Kharge's statement regarding democracy in the country : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को दावा किया कि यदि मोदी-शाह सरकार फिर से सत्ता में आई, तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
खरगे ने मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को भी खत्म कर देंगे। खरगे ने सभा में कहा, यदि आप संविधान, महिलाओं, मजदूरों और किसानों के वोट के अधिकार को बरकरार रखना चाहते हैं, तो कांग्रेस और उसके 'पंजा' (हाथ) चिह्न को वोट दें।
खरगे ने सतना में कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, यदि मोदी-शाह की सरकार फिर से सत्ता में आई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। खरगे ने उन लोगों को भाजपा में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री शाह की भी आलोचना की, जो तब तक भ्रष्ट थे, जब तक वे दूसरे दलों में थे।