मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान प्रेम, लोकसभा चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 मई 2024 (10:02 IST)
Manishankar Aiyer on Pakistan: लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान प्रेम फिर जाग गया है। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है। दावा किया जा रहा है कि मणिशंकर अय्यर ने यह बयान अप्रैल 2024 में दिया था। बहरहाल सेम पित्रोदा के बयान से परेशान कांग्रेस की मुश्किल अय्यर के बयान से और बढ़ती दिखाई दे रही है। ALSO READ: वो बयान जो बने कांग्रेस के लिए सेल्फ गोल, अय्यर से लेकर सैम पित्रोदा के बयानों से हुआ नुकसान
 
उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे। भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा में परमाणु बम है।
 
अय्यर ने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है। ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बमों का इस्तेमाल करने की सोच सकता है।
 
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए। भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा। वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है। ALSO READ: आज मैं बहुत गुस्से में हूं... क्या है PM नरेन्द्र मोदी की नाराजगी की वजह
 
भाजपा नेता हरीश खुराना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, लो जी कांग्रेस के मणिशंकर की हो गई एंट्री। कांग्रेस के लोगो को इतना पाकिस्तान प्रेम क्यों है? सुनिए जनाब क्या कह रहे है। मणिशंकर अय्यर का कहना है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है, अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे। गजब सोच।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख